कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को मिला नोबेल शांति पुरस्कार

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 07:09 PM (IST)

आेस्लो: कोलंबिया में पांच दशक से चले आ रहे गृहयुद्ध को खत्म करने के कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस के प्रयासों को मान्यता देते हुए आज उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इस पुरस्कार की घोषणा से कुछ ही दिन पहले कोलंबिया में एक जनमत संग्रह हुआ था। इसमें मतदाताओं ने सांतोस द्वारा पिछले माह एफएआरसी के प्रमुख रोड्रिगो लंदनो उर्फ तिमोलियन ‘तिमोचेंको’ जिमेनेज के साथ की गई एेतिहासिक संधि को नकार दिया था। उन्होंने यह संधि चार साल तक चली वार्ताओं के बाद की थी। 

गृहयुद्ध को खत्म करने के प्रयासों के लिए मिला शांति पुरस्कार 
समिति की अध्यक्ष कासी कुलमेन फाइव ने कहा, ‘‘नॉर्वे की नोबेल समिति ने वर्ष 2016 का नोबेल शांति पुरस्कार कोलंबियाई राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस को देने का फैसला किया है। सांतोस को यह पुरस्कार उनके देश में 50 साल से भी अधिक समय से चले आ रहे गृहयुद्ध को खत्म करने के उनके प्रयासों के लिए दिया जा रहा है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News