CIA के पोंपेआे ने ISIS और रूस को बताया सबसे बड़ा खतरा

Friday, Jan 13, 2017 - 03:04 PM (IST)

वाशिंगटन:सीआईए निदेशक पद के लिए नामित सांसद माइक पोंपेआे ने रूस,सीरिया,ईरान और इस्लामिक स्टेट के आतंकी समूह को अमरीका के लिए बड़े खतरे के रूप में सूचिबद्ध किया है।उन्होंने ईरान को ‘आतंक का प्रमुख प्रायोजक देश’बताते हुए आरोप लगाया है कि वह पश्चिम एशिया में आतंक को बढ़ावा दे रहा है और हमारे सुन्नी सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ा रहा है।   


ईरानी परमाणु करार पर बात करते हुए पोंपेआे ने कहा कि अमरीका को संयुक्त कार्रवाई की व्यापक योजना पर पूरी तरह निष्पक्ष होना होगा।सीआईए के निदेशक पद पर नियुक्ति की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान माइक पोपेआे ने सांसदों से कहा,‘‘जैसा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने साफ किया है,अगर इस पद के लिए मेरे नाम की पुष्टि होती है तो आईएसआईएस को हराने में सहयोग देना मेरी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगा।’’  


सांसद ने कहा कि रूस के साथ क्या किया जाना चाहिए, यह नीतिगत निर्णय होगा और उसके लिए जरूरी होगा कि एजेंसी सांसदों को रूस के बारे में सटीक खुफिया जानकारी और विश्लेषण मुहैया कराए।’’उन्होंने सीरिया को ‘असफल देश’ बताते हुए कहा कि यह 21वीं सदी की सबसे खराब मानवीय आपदा से दो चार हुआ है। सांसद ने चीन पर इसकी दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में और साइबर स्पेस में जारी गतिविधियों के लिए हमला करते हुए कहा कि यह देश नई-नई तरह की गतिविधियों से तनाव पैदा कर रहा है।उन्होंने अपनी परमाणु एवं बैलिस्टिक क्षमता में इजाफा करने का प्रयास कर रहे उत्तर कोरिया की भी इस बात के लिए आलोचना की कि उसके मन में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भावना के लिए कोई सम्मान नहीं है। 

Advertising