अमेरिका में कोलम्बस की प्रतिमाओं से छेड़छाड़

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 09:51 AM (IST)

लॉस एंजलिसः  अमेरिका में कोलम्बस दिवस पर  15वीं सदी के इतालवी नाविक क्रिस्टोफर कोलम्बस की प्रतिमाओं पर लाल रंग डालकर और उनके खिलाफ संदेश लिखकर छेड़छाड़ की गई। रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में कोलम्बस की एक प्रतिमा पर सोमवार को लाल रंग डालकर उस पर ‘नरसंहार का जश्न मनाना बंद करो' का संदे‍श लिखा था।

PunjabKesari

दक्षिणी कैलिफोर्निया के चुला विस्ता शहर तथा सैन फ्रांसिस्को में कोइट टॉवर के पास लगी कोलम्बस की मूर्तियों को भी ऐसे ही नुकसान पहुंचाया गया। अमेरिकी मूल के कुछ लोगों ने कोलंबस दिवस को ‘इंडिजीनस पीपल्स डे' के रुप में मनाने का समर्थन किया है।

PunjabKesari

उनका मानना है कि कोलंबस ने अमेरिका में स्वदेशी आबादी के खिलाफ सदियों तक चलने वाले नरसंहार को बढ़ावा दिया। लगभग 10 अमेरिकी राज्यों में कोलम्बस दिवस के स्थान पर सोमवार को ‘इंडिजीनस पीपल्स डे' मनाया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News