चीन में महिला की हत्या के आरोपी अमेरिकी नागरिक को मौत की सजा

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 11:42 AM (IST)

 बीजिंग: चीन में प्रेम संबंध तोड़ने की कोशिश करने वाली महिला की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में एक अमेरिकी नागरिक को मौत की सजा सुनाई गई है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी। शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पूर्वी तटीय प्रांत झेजियांग के निंगबो शहर की इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट में सुनवाई के बाद दोषी पाए गए शदीद अब्दुलमतीन को बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई गई।

 

अब्दुलमतीन वर्ष 2019 में चेन नाम की एक महिला से मिला था, जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया। चेन ने जब यह रिश्ता तोड़ने की कोशिश की तो अब्दुलमतीन ने उसे एक मुलाकात के बहाने 14 जून 2021 की रात को निंगबो शहर में एक बस स्टॉप पर बुलाया जहां उसने चाकू मार कर चेन की हत्या कर दी। अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि दूतावास को सजा और स्थिति के बारे में पता था और वह इसकी निगरानी कर रहे हैं। लेकिन, गोपनीय कारणों से इस संबंध में टिप्पणी नहीं दे सकते।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News