ताइवान को लेकर चीन ने ट्रंप को दी चेतावनी

Wednesday, Dec 14, 2016 - 01:08 AM (IST)

बीजिंग: चीन ने डोनाल्ड ट्रंप को अब तक की सबसे करारी फटकार लगाते हुए कहा है कि ताइवान में बीजिंग के हितों को चुनौती देने वाला कोई भी शख्स अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगा। चीन ने कहा है कि यदि उन्होंने एक चीन की नीति को बिगाडऩे या चीन के मूल हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उन्हें इसका अंजाम भुगतान पड़ेगा। गौरतलब है कि ट्रंप ने अपनी चुनावी जीत के बाद ताइवान की नेता ताई इंग वेन के साथ सीधे बात कर बीजिंग को नाराज कर दिया है। 

Advertising