दक्षिण चीन सागर में जहाज रोकने को लेकर अमेरिका-चीन में बढ़ा तनाव, लगाए आरोप-प्रत्यारोप
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 04:36 PM (IST)

बीजिंगः चीन और अमेरिका के बीच विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर तनाव चरम पर है और दोनों देश एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। चीन की सेना ने कहा कि उसने एक अमेरिकी युद्धपोत को खदेड़ दिया है, जिसके बारे में अमेरिकी नौसेना ने कहा था कि वह नेविगेशन की नियमित स्वतंत्रता पर था। जबकि अमेरिका ने दावा किया है कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में रूटीन ऑपरेशन कर रहे अमेरिकी वायुसेना के B-52 विमान को गलत तरीके से रोकने की कोशिश की।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि चीन के J-11 विमान के पायलट ने 24 अक्टूबर को अमेरिकी वायुसेना के विमान को गैरपेशेवर तरीके से रोकने की कोशिश की।
#USINDOPACOM Statement on #PRC Unprofessional Intercept: "A People’s Republic of China J-11 pilot executed an unsafe intercept of a U.S. Air Force B-52 aircraft which was lawfully conducting routine operations over the South China Sea..."
— U.S. Indo-Pacific Command (@INDOPACOM) October 26, 2023
Read more⬇️https://t.co/UnCmnneAr7 pic.twitter.com/6k79Koah3V
चीन के विमान की रफ्तार बहुत तेज थी। एक समय पर दोनों विमानों के बीच की दूसरी महज 10 फुट थी, जिससे विमानों के टकराने का खतरा बन गया था। शनिवार को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सदर्न थिएटर कमांड के आधिकारिक वीचैट सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के अनुसार, चीनी सेना ने अमेरिकी विध्वंसक को "ट्रैक करने, निगरानी करने और चेतावनी देने" के लिए अपनी नौसेना और वायु सेना को तैनात किया। जबकि अमेरिका का आरोप है कि चीन का यह विमान उड़ा रहा पायलट बेहद असुरक्षित और गैर पेशेवर तरीके से अमेरिकी विमान के बेहद नजदीक पहुंचा और उसका रास्ता रोकने की कोशिश की। दोनों विमानों के बीच में दूरी इतनी कम थी कि विमानों के बीच टक्कर होते बची।