चीन बना रहा तैरने वाला पहला एटमी रिएक्टर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 08:45 AM (IST)

बीजिंगःचीन ने अपना पहला तैरने वाला न्यूक्लियर रिएक्टर बनाना शुरू कर दिया है जिसे 2020 तक समुद्र तट पर डिप्लॉय कर दिया जाएगा।माना जा रहा है कि चीन इस रिएक्टर का इस्तेमाल साऊथ चाइना सी स्थित आर्टिफिशियल आइलैंड्स में बिजली सप्लाई करने के लिए करेगा।इससे चीन की नेवी ताकत और बढ़ेगी। 


सीजीएन ने बताया कि ACPR50S रिएक्टर के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया है। 200 मेगावॉट का ये रिएक्टर समुद्र तटीय इलाकों और आइलैंड्स में बिजली सप्लाई करेगा।बता दें कि चीन के पास दुनिया के किसी अन्य देश की तुलना में कहीं ज्यादा सिविलियन न्यूक्लियर पावर स्टेशन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News