माओ के बाद अब आजीवन चीन का राष्ट्रपति बने रहेंगे शी जिनपिंग ! CPC कर रही तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 02:34 PM (IST)

बीजिंगः चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने 16 अक्टूबर को अपना 20वां अधिवेशन करने का प्रस्ताव किया है। इसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है। चीन में राष्ट्रपति को लेकर सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं कि चीन में शी जिनपिंग ही राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे। CPC उन्होंने तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति नियुक्त कर सकती है। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि जिनपिंग को पांच साल का तीसरा कार्यकाल प्राप्त होने के साथ-साथ आजीवन चीन का राष्ट्रपति बने रहने का अवसर हासिल हो सकता है। 

 

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के राजनीतिक ब्यूरो की मंगलवार को हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया है कि पार्टी के पदाधिकारियों की भागीदारी वाला इसका एक पूर्ण सत्र नौ अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। उसमें यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि 20वां अधिवेशन बीजिंग में 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिनपिंग  की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक ब्यूरो की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि CPC का 20वां अधिवेशन इस नाजुक घड़ी में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूरी पार्टी और समूचा राष्ट्र हर तरह से एक आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण की दिशा में एक नया सफर शुरू करेगा और दूसरे शताब्दी लक्ष्य की ओर बढ़ेगा।

 

CPC अपने सभी महत्वपूर्ण अधिवेशन प्रत्येक पांच साल पर आयोजित करती है, जिस दौरान वह सरकार और पार्टी के कार्य की समीक्षा करती है तथा अगले पांच वर्षों के लिए योजनाओं को मंजूरी देती है। पार्टी की मौजूदा परंपरा के तहत, नेतृत्व और शीर्ष पदाधिकारी हर 10 साल पर बदले जाते हैं। दस साल का कार्यकाल पूरा होने पर सेवानिवृत्त होने वाले अपने पूर्ववर्तियों के उलट शी जिनपिंग  (69) को 20वें अधिवेशन में राष्ट्रपति पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए मंजूरी मिलने की व्यापक स्तर पर उम्मीद जताई जा रही है। जिनपिंग इस साल पांच साल का अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। शी को पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग जैसा शक्तिशाली नेता बताया गया है, जो 1976 में अपनी मृत्यु होने तक सत्ता में बने रहे थे।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News