चीन उत्तर कोरिया के साथ छह पक्षीय वार्ता के लिए आशान्वित

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 06:37 PM (IST)

म्यूनिख:चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आज कहा कि चीन उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों को उल्लंघन करने वाले प्योंगयांग के हथियार कार्यक्रम पर रोक लगाने संबंधी नई कूटनीति वार्ता के लिए अभी भी आशांवित है।  


वांग ने अमरीका,दक्षिण कोरिया,चीन,जापान,रूस और उत्तर कोरिया के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की ओर इशारा करते हुए कहा,अभी भी छह पक्षीय वार्ता के बहाली के अवसर मौजूद हैं।हमें इन देशों को बातचीत के लिए टेबल पर लाने की आवश्यकता है।वांग ने कहा,हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष इस बात पर सहमत होंगे कि बातचीत आगे बढ़ानी चाहिए जिससे इस क्षेत्र में उत्पन्न तनाव को कम किया जा सके। 


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में उत्तर कोरिया ने इन देशों के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम रद्द करने के स्थान पर राजनीतिक और ऊर्जा सहायता के लिए समझौता किया था।लेकिन वर्ष 2008 में अंतिम चरण के वार्ता के समय उत्तर कोरिया ने इस समझौते से अपने कदम वापस ले लिए थे।उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह सरकारी संवाद समिति केसीएनए के हवाले से कहा था कि उत्तर कोरिया ने मध्यम से लंबी दूरी तक के बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है और परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम इन मिसाइल कार्यक्रमों का परीक्षण किम जोंग उन की निगरानी में हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News