कोरियाई प्रायद्वीप में किसी भी विवाद में चीन अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 05:07 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप में किसी भी विवाद की स्थिति में वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के प्रयास करेगा।  


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वु कियान ने आज मासिक ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया कि अगर युद्ध जैसी कोई स्थिति उभरती है तो चीन उससे निपटने के लिए हर संभव तैयारी कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन का बार-बार यहीे कहना है कि इस विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए और सैन्य समाधान कोई विकल्प नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News