कोरोना वायरस पर अमेरिका की प्रतिक्रिया ‘घबराहट'' फैलाने वाली : चीन

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 02:39 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने अमेरिका पर कोरोना वायरस को लेकर ‘घबराहट' फैलाने का आरोप लगाया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका ने ‘‘कोई ठोस सहायता मुहैया नहीं कराई है'' और इसे लेकर वह केवल ‘घबराहट' फैला रहा है। 

 

गौरतलब है कि अमेरिका ने घातक कोरोना वायरस फैलने के बाद चीनी पर्यटकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।  कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। 

 

इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम' (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी। इसकी चपेट में आने से अब तक 361 लोगों की जान चुकी है और 17,205 मामलों की पुष्टि हुई है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News