उ. कोरिया को तेल बेचने की रिपोर्ट गलत: चीन

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 03:13 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने उसके जहाजों द्वारा उत्तर कोरिया को तेल बेचे जाने की रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा कि यह रिपोर्ट तथ्यों के साथ मेल नहीं खाती है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन के जहाजों के उत्तर कोरिया को तेल बेचने संबंधी रिपोर्ट तथ्यों से परे हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने हमेशा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन किया है और अगर वास्तव में उनका उल्लंघन करके ऐसा कुछ किया गया है जो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।  

चुनयिंग का बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन के व्यापारिक मामलों में उन्होंने ‘नरमी’ बरती है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह चीन के तेल से लदे अपने जहाजों को उत्तर कोरिया भेजने से नाखुश हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News