चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सीक्रेट टेस्ट, अमेरिका के डिफेंस सिस्टम को बना सकती निशाना
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 11:52 AM (IST)

बीजिंग: अमेरिका के कुछ कथित रूप से लीक खुफिया दस्तावेजों में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। लीक खुफिया दस्तावेजों में सामना आया है कि रूस के खुफिया अधिकारियों ने तेल समृद्ध संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को अमेरिका एवं ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों के खिलाफ काम करने के लिए राज़ी कर लिया था। इनमें चीन की उस हाइपरसोनिकमिसाइल के टेस्ट बारे में भी पता चला है जिसे अमेरिका के लिए सबसे खतरनाक करार दिया जा रहा है।
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक चीन ने सीक्रेटली फरवरी में 6500 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि यह मिसाइल आसानी से अमेरिका के डिफेंस सिस्टम को निशाना बना सकती है। चीन ने जिस मिसाइल का परीक्षण किया है उसे डीएफ-27 हाइपरसोनिक मिसाइल बताया जा रहा है जिसे 25 फरवरी को लॉन्च किया गया था। यह मिसाइल 12 मिनट में ही दो हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है। साथ ही इस बात भी आशंका सबसे ज्यादा है कि मिसाइल, अमेरिका के बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस पर हमला कर सकती है।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया दस्तावेजों से पता चला है कि चीन ने फरवरी में इस मिसाइल का टेस्ट किया है और यह आसानी से अमेरिका को निशाना बना सकती है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी सरकार ने ताइवान की रक्षा का वादा किया है। पिछले दिनों चीन ने अपनी 'कैरियर किलर' मिसाइलों को लेकर चेतावनी दी है। चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ताइवान की मदद के लिए आने से पहले अमेरिकी सेना को ढेर कर दिया जाएगा।