दुर्लभ धातुओं पर चीन का बड़ा फैसला, सभी देशों के लिए निर्यात पर रोक
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 12:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क : चीन ने साफ किया है कि उसकी ओर से दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर लगाए गए नियंत्रण से दुनिया की सप्लाई चेन (आपूर्ति व्यवस्था) को कोई नुकसान नहीं होगा। चीन के नॉनफेरस मेटल्स इंडस्ट्री संगठन ने रविवार को कहा कि यह कदम सिर्फ उन्हीं कंपनियों पर असर डालेगा जो चीन की सुरक्षा और हितों के खिलाफ काम करती हैं।
चीन ने यह फैसला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ (आयात शुल्क) के जवाब में लिया है। ट्रम्प ने चीनी सामानों पर 54% तक का टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में चीन ने सात तरह की दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर रोक लगा दी।
चीन दुनिया में सबसे ज़्यादा दुर्लभ धातुएँ बनाता और निर्यात करता है। इन धातुओं का इस्तेमाल मोबाइल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ और हाईटेक उपकरण बनाने में होता है। वहीं, ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि अमेरिका में नौकरियाँ और बिज़नेस वापस आ रहे हैं। उन्होंने इसे एक "आर्थिक क्रांति" बताया और दावा किया कि चीन को इस टैरिफ युद्ध में अमेरिका से ज़्यादा नुकसान हुआ है।