चीन : खदान में विस्फोट, 11 की मौत, 25 फंसे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:08 PM (IST)

बीजिंग : पूर्वोत्तर चीन के लियोनिंग प्रांत में एक लौह अयस्क परियोजना के निर्माण स्थल पर विस्फोटक लेकर जा रहे ट्रक में धमाका हो गया जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य फंस गए। सरकारी टेलीविजन ‘सीसीटीवी ’ ने खबर दी कि यह दुर्घटना बेंशी के नानफेन जिले में शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर हुई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर में कहा गया कि विस्फोटक लेकर जा रहे एक ट्रक में धमाका होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य निर्माण स्थल पर फंस गए। खबर में कहा गया कि बचावकर्ता कुछ फंसे खदानकर्मिमयों के संपर्क में हैं और बचाव कार्य जारी हैं। पिछले साल मई में मध्य नान प्रांत में कोयले की एक खदान में कार्यरत कम से कम पांच श्रमिकों की गैस लीक के कारण मौत हुई थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News