भारत में नोटों के लिए लोग खा रहे धक्के, चाइना ने कर डाला ये काम !

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 05:01 PM (IST)

बीजिंगः नोटबंदी के बाद जहां भारत नए नोटों की कमी से जूझ रहा है, वहीं ऐसा लगता है चाइना वालों के पास हमारे नए नोट पहले ही पहुंच गए हैं। यकीन नहीं हो रहा ना! तो इन चाइनीज़ वॉलेट को ही देखो।  हर चीज़ में जुगाड़ लगाने वाले चाइना ने यहां भी जुगाड़ लगा डाला है। 

मार्कीट में भारत की करंसी के नए 500 और 2000 के नोटों की तरह दिखने वाले वॉलेट आए हैं, ये कहां से आये ये तो पता नहीं, लेकिन जिन लोगों को नए नोट लाइनों में लगने के बाद भी नहीं मिले हैं, उनको इन्हें देख कर ज़रुर चिढ़ होगी।

भारत नोटबंदी के बाद  बैंकों और एटीम मशीनों के सामने लगी लम्बी-लम्बी कतारें धीरे-धीरे छोटी होने के बजाय लम्बी होती जा रही है क्योंकि देश में   नए नोटों की अभी बैंकों के पास कमी है। अभी तक जिन ख़ुशनसीब लोगों को 500 और 2000 के नए नोट मिले हैं, वो उसे एक उपलब्धि की तरह ले रहे हैं। वो बात अलग है कि 2000 के नोट के बदले कोई मार्केट में छुट्टे पैसे नहीं दे रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News