चीन और द. कोरिया के नेता करेंगे उ. कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 05:03 PM (IST)

बीजिंग: उत्तर कोरिया के परमाणु संकट को हल करने के लिए संभावित वार्ता को लेकर अमेरिका के मिले-जुले संकेतों के बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन आज बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी सेना द्वारा उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया में अपनी शक्तिशाली मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली तैनात करने को लेकर बीजिंग और सोल के बीच रिश्तों में खटास आ गई है।

 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के दफ्तर ने बताया कि मून को अपनी यात्रा के दौरान रिश्तों को ‘सामान्य’ करने की उम्मीद है। इससे पहले चीन ने दक्षिण कोरियाई कंपनियों के खिलाफ आॢथक पाबंदियां लगा दी थीं। चीन के इस कदम को ‘टीएचएचएडी’ (र्टिमनल हाई एल्टीट््यूड एरिया) प्रणाली को लगाने के जवाब के तौर पर देखा गया है। चीन इसकी तैनाती को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News