ट्रेड वॉर में नया मोड़! चीन ने कनाडा पर ठोका 100% टैरिफ, वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ गया भूचाल
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:26 PM (IST)

International Desk: दुनिया में ट्रेड वॉर की आंच अब और तेज हो गई है! चीन ने शनिवार को कनाडा के कृषि और खाद्य उत्पादों पर भारी टैरिफ लगा दिया, जिससे वैश्विक व्यापार में भूचाल आ गया है। यह कदम कनाडा द्वारा पिछले साल अक्टूबर में चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs), स्टील और एल्युमीनियम पर 100% और 25% शुल्क लगाने के जवाब में उठाया गया है। चीन ने कनाडा के रेपसीड तेल, तेल केक और मटर पर 100% और पोर्क व जलीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगा दिया है।
नए शुल्क 20 मार्च से लागू
चीन के कस्टम्स टैरिफ कमीशन के बयान के अनुसार, ये नए शुल्क 20 मार्च से लागू होंगे । इनमें कनाडा के रेपसीड ऑयल, तेल से बने केक और मटर पर 100% अतिरिक्त शुल्क। कनाडा के पोर्क और जलीय उत्पादों (मत्स्य पालन) पर 25% अतिरिक्त शुल्क शामिल हैं। यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिका, चीन, कनाडा और मैक्सिको के बीच व्यापारिक तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है। इस जवाबी हमले से यह भी साफ हो गया है कि चीन अब किसी भी देश की आर्थिक नीतियों को नजरअंदाज नहीं करेगा। इस फैसले का असर सिर्फ चीन-कनाडा व्यापार पर नहीं, बल्कि वैश्विक बाजारों पर भी पड़ेगा।
क्यों लगाया गया यह शुल्क
कनाडा ने अक्टूबर में चीन से आने वाले आयात पर सख्त कदम उठाए थे, जिनमें चाइनीज EVs पर 100% शुल्क और चीन से आने वाले स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% शुल्क शामिल थे। चीन के कस्टम्स अधिकारियों के अनुसार, "चीन ने बार-बार कनाडा से इस फैसले को रोकने का अनुरोध किया, लेकिन कनाडा ने बिना जांच किए ही ये व्यापारिक प्रतिबंध लगा दिए, जिससे दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंध प्रभावित हुए हैं।" बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर में ट्रेड वॉर भड़काने में लगे हैं और ऐसे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यह साफ कर दिया है कि यदि अमेरिका और उसके सहयोगी देश ट्रेड वॉर में घुसते हैं, तो उन्हें कड़ा जवाब मिलेगा।
वैश्विक व्यापार में बढ़ा तनाव
अमेरिका, कनाडा, चीन और मैक्सिको के बीच पहले से ही ट्रेड वॉर जारी है। अमेरिका और यूरोपीय संघ का दावा है कि चीन अपने उद्योगों को भारी सब्सिडी देकर वैश्विक व्यापार में अनुचित बढ़त बना रहा है। अब चीन-कनाडा टैरिफ जंग के बाद व्यापारिक संबंध और ज्यादा बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है।