कनाडा के फैसले का चीन ने लिया बदला, कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने का दिया निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 12:27 PM (IST)

बीजिंगः कनाडा के एक सांसद और उनके परिवार के खिलाफ कथित रूप से धमकी देने के आरोप में ओटावा द्वारा एक चीनी कांसुलर अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश देने के बाद चीन भड़क गया है। कनाडा की इस हरकत का बदला लेते हुए चीन ने कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने का निर्देश जारी किया है। कनाडा के एक सांसद और उसके परिवार को कथित रूप से धमकाने के मामले में उस देश के चीनी वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी को छुट्टी पर जाने के आदेश के जवाब में चीन ने एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा के ‘‘विवेकहीन कदम’’ का कड़ा विरोध करता है और उसके जवाब में चीन समान कार्रवाई कर रहा है।
उसने कहा कि शंघाई में पदस्थ कनाडाई राजनयिक को 13 मई तक देश छोड़ने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि ‘‘चीन जवाब में आगे और कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है’’।
इससे पहले कनाडा ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार एक चीनी राजनयिक को निष्कासित कर रही है जिन पर कनाडा की जासूसी एजेंसी ने हांगकांग में एक विपक्षी सांसद और उसके परिवार के सदस्यों को धमकाने की साजिश में शामिल रहने का आरोप लगाया है। कनाडा में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि टोरंटो में पदस्थ राजनयिक झाओ वी के पास देश छोड़ने के लिए पांच दिन हैं।