चीन नहीं चाहता अमरीका के साथ कारोबारी संघर्ष : चीन

Sunday, Mar 04, 2018 - 03:59 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने आज कहा कि चीन अमरीका के साथ कारोबारी संघर्ष नहीं चाहता है। इस सप्ताह से शुरू होने वाले चीन की पार्लियामेंट के वार्षिक सत्र से पहले चीन की पार्लियामेंट के प्रवक्ता झांग येसुई ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमरीकी उत्पादों के संरक्षण के लिए आयातित इस्पात पर 25 और एल्मुनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा के बाद चीन अपने हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा।

Advertising