चीन: वुहान लैब में काम कर चुके वैज्ञानिक का खुलासा, इंसान ने बनाया है कोरोना वायरस

Tuesday, Dec 06, 2022 - 11:06 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के वुहान में एक विवादास्पद अनुसंधान प्रयोगशाला में काम करने वाले अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने एक आश्चर्यजनक रहस्योद्घाटन किया है जिसमें कहा गया है कि covid-19 एक मानव निर्मित वायरस है जो लैब से लीक हुआ है। शोधकर्ता एंड्रयू हफ ने बताया कि 2 साल पहले वुहान इंस्टीच्यूट ऑफ वायरोलाजी से कोविड लीक हुआ था जो एक राज्य द्वारा संचालित और वित्त-पोषित अनुसंधान सुविधा है।

 

महामारी विज्ञानी हफ ने अपनी नई किताब ‘द ट्रुथ अबाऊट वुहान’ में दावा किया है कि महामारी अमेरिकी सरकार द्वारा चीन में कोरोना वायरस के वित्त पोषण के कारण हुई थी। एंड्रयू हफ ने पुस्तक में कहा कि चीनी प्रयोगशालाओं में उचित जैव सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त नियंत्रण उपाय नहीं थे, जिसके परिणामस्वरूप प्रयोगशाला में रिसाव हुआ।

 

हफ की किताब के कुछ अंश ब्रिटेन के टैबलॉयड ‘द सन’ में प्रकाशित हुए हैं। हफ ईकोहैल्थ एलायंस के पूर्व उपाध्यक्ष हैं जो न्यूयार्क में स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है तथा संक्रामक रोगों का अध्ययन करता है। 

Seema Sharma

Advertising