चीन का दावा-कोरोना पिछले साल फैला था लेकिन जानकारी सबसे पहले दी थी

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 02:15 PM (IST)

पेइचिंग: चीन ने दावा किया कि कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले वर्ष दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फैला था लेकिन जानकारी सबसे पहले दी थी तथा इस बाबत कार्रवाई भी की थी। चीन ने उस व्यापक दृष्टिकोण का खंडन किया कि महामारी में तबदील होने से पहले यह घातक वायरस वुहान में उत्पन्न हुआ था। चीन ने अमरीका के उन आरोपों को खारिज किया कि कोविड-19 वुहान में एक जैव-प्रयोगशाला से उभरा है। उन्होंने इस आरोप को भी खारिज किया कि मनुष्यों को संक्रमित करने से पहले यह चमगादड़ या पैंगोलिन से मध्य चीनी शहर में उभरा था।

PunjabKesari

कोरोना वायरस के टीके संबंधी गठबंधन ‘कोवैक्स’ में शामिल हुआ चीन 
चीन ने शुक्रवार को बताया कि वह कोविड-19 के टीके संबंधी गठबंधन ‘कोवैक्स’ में शामिल हो गया है। चीन में कोरोना वायरस के टीके के 3 उम्मीदवार क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश ने गठबंधन का सह-नेतृत्व कर रहे ‘गावी’ के साथ समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘हम खासकर विकासशील देशों को टीकों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि और सक्षम देश ‘कोवैक्स’ से जुड़ेंगे एवं इसे समर्थन देंगे।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News