चीन पर दबाव बढ़ाने के लिए ट्रंप का नया प्लान, अब अमेरिका सरकार खरीदेगी टिकटॉक !
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 06:35 PM (IST)
Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर दबाव बढ़ाने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है, जिसमें अमेरिकी सरकार टिकटॉक को खरीद सकती है। इस योजना के तहत अमेरिका एक सॉवरेन वेल्थ फंड बनाएगा, जो टिकटॉक जैसी कंपनियों में निवेश करेगा। अगर यह योजना सफल होती है, तो इससे चीन की कंपनियों पर आर्थिक दबाव डालने के साथ-साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः-PM मोदी कर रहे US दौरे की तैयारी और ट्रंप ने गिरा दी गाज, संकट में फंस सकते 7.25 लाख भारतीय !
क्या है सॉवरेन वेल्थ फंड?
सॉवरेन वेल्थ फंड एक सरकारी निवेश कोष होता है, जो शेयर बाजार, रियल एस्टेट और अन्य संपत्तियों में निवेश करता है। दुनिया के कई देशों जैसे सऊदी अरब, चीन, सिंगापुर और कतर के पास पहले से ऐसे फंड्स हैं। अमेरिका में हालांकि अब तक ऐसा कोई फंड नहीं था, लेकिन अब ट्रंप प्रशासन इसे शुरू करने की योजना बना रहा है, जिससे देश विदेशों में निवेश कर सके।
ये भी पढ़ेंः- ट्रंप के बयान पर भड़के प्रिंस सलमान; सुनाई खरी-खरी,कहा-"गाजा की एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे"
टिकटॉक पर क्यों नजर?
ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यदि अमेरिका अपने सॉवरेन फंड से टिकटॉक में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से फायदेमंद होगा। इससे टिकटॉक की चीनी कंपनी बाइटडांस को अमेरिकी कानून के तहत अपना अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन** के मुताबिक, यह फंड अगले एक साल में शुरू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः- "जिंदा नास्त्रेदमस" की 2025 के लिए भयावह भविष्यवाणी से दुनिया में मचा हड़कंप, इंसानियत पर भी उठेंगे सवाल
अमेरिका के लिए अहम यह कदम
अमेरिकी सरकार लंबे समय से चीन की टिकटॉक के साथ डेटा सिक्योरिटी को लेकर विवादों में रही है। ट्रंप ने पहले ही टिकटॉक को 75 दिनों के भीतर किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने की चेतावनी दी थी। अब ट्रंप का यह कदम अमेरिकी डिजिटल सुरक्षा और आर्थिक प्रभाव को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है। अगर यह योजना सफल रहती है, तो अमेरिका टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशंस पर पूरी तरह नियंत्रण कर सकेगा।