चीन के राष्ट्रपति की वजह से बैन हुई ये फिल्म, कारण जान आएगी हंसी

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 02:22 PM (IST)

बीजिंगः China ने रिलीज होने से पहले  Winnie the Pooh film माम की फिल्म पर बैन लगा दिया है। इसके पीछे की वजह बहुत  दिलचस्प है ।दरअसल फिल्म के कैरेक्टर Pooh का चेहरा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) के चेहरे से मिलता है। हालांकि चीन ने बैन के पीछे की वजह नहीं बताई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो फिल्म को इसलिए ही बैन किया गया है। चीन में बैन होने से फिल्म को काफी नुकसान हुआ है।   2013 में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनको Pooh से मिलता-जुलता दिखाया था।
PunjabKesari
2013 में जी चिनफिंग बराक ओबामा के साथ गार्डन में टहल रहे थेय़। उस तस्वीर को Pooh की तस्वीर के साथ शेयर किया गया. 2014 में जब वो जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिले, तब भी उनको Pooh की तस्वीर से जोड़ा गया। राष्ट्रपति के मीम्स बनने के बाद चीन ने Pooh की तस्वीर, GIF और मेंशंस को ब्लॉक कर दिया। बता दें, क्रिस्टॉफर रॉबिन की फिल्म New Winnie The Pooh डिज्नी ने बनाई है। चीन ने डिज्नी की दूसरी फिल्म को बैन किया है। इससे पहले उन्होंने बिना कोई कारण बताए A Wrinkle in Time पर रोक लगा दी थी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News