Video: लंबे वक्त से बंद था प्लेन का टॉयलेट, दरवाजा खुला तो अंदर का असहनीय सीन को देख एयर होस्टेस...

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 02:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। हवाई यात्रा अब आम हो गई है लेकिन कुछ लोग आज भी उड़ान के दौरान सभ्यता और नियमों को ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में सामने आया है जहां एक यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में सिगरेट पी और जब उसे रोका गया तो उसने एयर होस्टेस के साथ जमकर बहस की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

क्या हुआ था फ्लाइट के अंदर?

यह घटना तब शुरू हुई जब एक फ्लाइट अटेंडेंट ने देखा कि विमान का टॉयलेट काफी देर से बंद था। जब उन्होंने दरवाज़ा खोला तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था। पीटर नगुएन नाम का शख्स अंदर सिगरेट पी रहा था और धुएं के छल्ले उड़ा रहा था। जब एयर होस्टेस ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उलटा उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और खुद को सेलिब्रिटी पिकलबॉल कोच बताने लगा।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kobe Peter “Twoey King” Nguyen (@kobe.pickleball)

 

वायरल वीडियो में वह शख्स एयर होस्टेस पर हाथ उठाने का आरोप लगा रहा है जबकि दूसरी एयर होस्टेस उसे बता रही है कि विमान में धूम्रपान की अनुमति नहीं है। बहस के दौरान उसने यह भी दावा किया कि वह एक वकील है और उसके 25,000 सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं जो यह सब देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पास आने से किया इंकार, सह नहीं पाया पति तो... दूरी ने करवा दिया यह बड़ा कांड

PunjabKesari

यात्री को फ्लाइट से उतारा गया

इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के बाद अमेरिकन एयरलाइंस ने उस यात्री को सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतार दिया। वहां पहले से मौजूद पुलिस उसे अपने साथ ले गई। घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पीटर नगुएन के व्यवहार की कड़ी आलोचना की।

वीडियो वायरल होने के बाद शख्स का व्यवहार बदल गया और उसने खुद को तनावग्रस्त और ऑटिस्टिक बताकर अपनी हरकतों के लिए सफाई देने की कोशिश की। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि हवाई यात्रा के दौरान नियमों का पालन करना कितना ज़रूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News