गदर पार्टी की स्थापना के 105 साल पूरे होने पर अमरीका में जश्न

Monday, Jul 16, 2018 - 12:45 AM (IST)

एस्टोरिया (अमरीका): गदर पार्टी की स्थापना के 105 साल पूरे होने का जश्न अमेरिका के एस्टोरिया शहर में मनाया गया। भारत की आजादी के आंदोलन में इस पार्टी ने योगदान दिया था। राज्य के शीर्ष अधिकारियों ने घोषणा की कि ओरेगन के स्कूलों में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का महत्व पढ़ाया जाएगा।

ऐतिहासिक शहर एस्टोरिया में कुछ भारतीय -अमरीकी परिवार हैं लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक इस शहर में 1910 में 74 हिंदू पुरुष थे , जिनमें से ज्यादातर पंजाबी थे। ये भारतीय यहां लकड़ी काटने वाली स्थानीय कंपनी में श्रमिक के रूप में काम करते थे और गदर पार्टी के पहले स्थापना सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साथ आए थे। 

Punjab Kesari

Advertising