सीरिया में आज से लागू होगा संघर्षविराम :अमरीका

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 05:40 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने कहा कि दक्षिण पश्चिम सीरिया में आज के लिए निर्धारित संघर्षविराम एक प्राथमिकता है और इससे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को हराने तथा युद्धग्रस्त देश में संघर्ष को समाप्त करने में मदद मिलेगी।  

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट एच आर मैकमास्टर ने कल कहा, दोपहर को स्थानीय समयानुसार दक्षिण पश्चिम सीरिया में लड़ाई कम करने वाला क्षेत्र प्रभावी हो जाएगा। एेसे क्षेत्र अमरीका के लिए प्राथमिकता में है और इस समझौते तक पहुंचने में की गई प्रगति से हम प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, रूस और जॉर्डन की सरकार के साथ यह कदम उठाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति एर्दाेगन (तुर्की),प्रधानमंत्री थेरेसा मे(ब्रिटेन)और चांसलर मर्केल(जर्मनी) समेत जी 20 सम्मेलन में विश्व के कई नेताओं के साथ इस समझौते पर चर्चा की।मैकमास्टर ने कहा कि अमरीका आईएस को हराने, सीरिया में संघर्ष समाप्त करने में मदद करने और समस्याएं कम करके लोगों की घर वापसी की आेर प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा, यह समझौता इन साझा लक्ष्यों की आेर एक महत्वपूर्ण कदम है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News