स्टडी- बिल्लियों को कोरोना वायरस से ज्यादा खतरा, छूने से बचें लोग

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 02:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के वुहान में हाल में एक स्टडी में पाया गया कि शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक हैं। ‘हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय' के अनुसंधानकर्ताओं ने महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों के रक्त के नमूनें लिए थे। उन्होंने बिल्लियों के अन्य नमूने भी लिए गए थे। ‘इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शन्स' पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया। इसमें पाया गया कि 15 बिल्लियों के रक्त में ‘एंटीबॉडी' (रोग प्रतिरक्षी क्षमता) मौजूद थी।

 

स्टडी में पाया गया कि इनमें से किसी भी बिल्ली के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, किसी में Covid-19 का कोई लक्षण नहीं था और इनमें से किसी की मौत भी नहीं हुई। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि बिल्लियों के अन्य बिल्लियों से संक्रमित होने के संकेत भी मिले हैं। अध्ययन का नेतृत्व कर रहीं मेलिन जिन ने कहा कि बिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी तक कोई संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि मानवों की तरह जानवरों, विशेषकर बिल्लियों तथा कुत्तों से भी उचित दूरी रखने के नियम पर विचार किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News