भारतीय जेल में बंद ब्रितानी सिख के मामले से सक्रिय तरीके से निपटा जा रहा है: टेरेसा मे

Thursday, Mar 14, 2019 - 01:30 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बुधवार को कहा कि भारत की जेल में एक साल से अधिक समय से बंद हत्या आरोपी ब्रितानी सिख संदिग्ध के मामले से उनके मंत्री ‘सक्रिय’ तरीके से निपट रहे हैं। भारतीय प्राधिकारियों ने पंजाब में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में स्कॉटलैंड के डम्बरटन के जगतार सिंह जोहल को नवंबर 2017 में जालंधर में गिरफ्तार किया था।      

जगतार के निर्वाचन क्षेत्र से सांसद माॢटन डोकर्टी ह्यूजेस और जगतार का परिवार उसकी रिहाई के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स में भी यह मामला उठाया। इस संबंध में मे ने कहा, ‘‘मंत्री इससे निपट रहे है। वे इस मामले में सक्रिय रूप से शामिल हैं।’’ पंजाब सरकार का दावा है कि जगतार राज्य में हिंदू नेताओं की हत्या के संबंध में गिरफ्तार संदिग्धों के समूह में शामिल था।  

 

Tanuja

Advertising