खुफिया रिपोर्ट में खुलासाः ट्रूडो की नाक तले कनाडा से अमेरिका हो रही अवैध इमिग्रेशन, अधिकारियों ने भी मूंदी आंखें
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 03:08 PM (IST)
Toronto: कनाडा और अमेरिका के बीच अवैध इमिग्रेशन को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। एक खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई सीमा अधिकारियों को अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन के बढ़ते मामलों की जानकारी थी। इस अवैध गतिविधि में भारतीयों के साथ-साथ अन्य देशों के लोग भी शामिल थे। यह रिपोर्ट दिसंबर 2023 में इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) और रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा साझा की गई थी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 2022 के बाद अमेरिका में दक्षिण की ओर अवैध प्रवास में खतरनाक वृद्धि हुई है।
अवैध इमीग्रेशन में भारतीयों की बढ़ती संख्या
रिपोर्ट के अनुसार, अस्थायी रेजिडेंसी वीजा (TRV) का दुरुपयोग करके भारतीय नागरिक कनाडा से अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं। 2022 में कुल 109,535 अवैध प्रवेश प्रयासों में से 16% भारतीयों ने किए। 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 198,929 हो गया, जिसमें से 22% यानी लगभग 43,764 प्रयास भारतीयों द्वारा किए गए। अमेरिका के सीमा सुरक्षा बल यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (USCBP) के डेटा के अनुसार, भारतीय नागरिकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
अन्य देशों के नागरिक भी शामिल
2023 में अप्रैल से सितंबर के बीच कनाडा में अवैध प्रवेश के बाद 1,921 शरणार्थी दावे किए गए।
- सबसे अधिक शरणार्थी दावे अफगान नागरिकों (431) द्वारा किए गए।
- इसके बाद श्रीलंका और तुर्की के नागरिकों का नंबर आता है।
- वहीं, उत्तर दिशा से अमेरिका जाने का जोखिम उठाने वाले भारतीयों की संख्या 54 थी।
अमेरिका-कनाडा संबंधों पर असर
अवैध इमीग्रेशन के इस बढ़ते ट्रेंड ने अमेरिका और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव को भी बढ़ा दिया है। अमेरिका ने कनाडा पर फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स के प्रवाह को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका ने कनाडा से निर्यात होने वाले सामान पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।
सरकारी एजेंसियों की भूमिका पर सवाल
रिपोर्ट से यह भी पता चला कि कनाडा के सरकारी अधिकारियों और एजेंसियों को इस समस्या की जानकारी थी। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया कि USCBP द्वारा गिरफ्तारियों की बढ़ती संख्या दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है। इसके बावजूद, सीमा पर पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए। अवैध इमीग्रेशन की समस्या केवल कनाडा और अमेरिका के बीच सीमा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सुरक्षा संबंधों को भी प्रभावित कर रही है। भारतीय नागरिकों की बढ़ती भागीदारी इस समस्या को और जटिल बना रही है। कनाडा सरकार और अधिकारियों को इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि अवैध इमिग्रेशन पर लगाम लगाई जा सके।