Canada में नए प्रधानमंत्री की तलाश शुरु, जानें कौन बन सकता है नया पीएम
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:42 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने घोषणा की है कि वह 9 मार्च, 2025 को अपने नए नेता का चयन करेगी, जो देश के अगले प्रधानमंत्री का पद संभालेगा। वर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, नए नेता का चयन होने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा और पार्टी की तैयारी
इस सप्ताह जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया, जिसके बाद से लिबरल पार्टी नए नेता के चयन में जुट गई है। पार्टी के अध्यक्ष सचित मेहरा ने इस संबंध में एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “कनाडा की लिबरल पार्टी 9 मार्च को नया नेता चुनेगी और आगामी 2025 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तैयार रहेगी।”
यह भी पढ़ें: INDIA Block End: कांग्रेस ने माना, इंडिया ब्लॉक केवल लोकसभा चुनाव के लिए था, अब खत्म!
मुख्य उम्मीदवार कौन हैं?
लिबरल पार्टी के नए नेता बनने की दौड़ में कुछ प्रमुख नाम सामने आए हैं। इनमें बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी और कनाडा की पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड प्रमुख हैं। फ्रीलैंड ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी में नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। मार्क कार्नी, जिनकी अर्थशास्त्र और वित्तीय नीति में गहरी समझ है, भी लिबरल पार्टी के नेतृत्व के लिए एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोबाइल के लिए डांटा तो 14 साल की बच्ची ने उठाया ये कदम, जानकर रह जायेंगे हैरान
कनाडा का भविष्य, नया नेता, नई दिशा
कनाडा की राजनीति में यह बदलाव महत्वपूर्ण है, क्योंकि नए नेता के चयन के साथ ही देश को एक नई दिशा मिलेगी। नए नेता के चुनाव के बाद पार्टी को 2025 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा, जिससे देश की आर्थिक और सामाजिक नीतियों को एक नया दिशा मिल सकती है।
लिबरल पार्टी की अगली प्राथमिकता अब यही होगी कि वह पार्टी के भीतर समन्वय बनाए रखते हुए चुनावों के लिए अपना दृष्टिकोण तैयार करे। इस समय ट्रूडो के इस्तीफे के बाद पार्टी को एक मजबूत और सक्षम नेतृत्व की आवश्यकता है, जो जनता के विश्वास को फिर से जीत सके।