कनाडा में हत्या के मामले में भारतवंशी 2 सिखों को सुनाई गई सजा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 02:22 PM (IST)

टोरंटो: कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में भारतीय मूल के दो कनाडाई सिखों को सजा सुनाई गई। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रयू बाल्डिवन (30) नामक व्यक्ति की 11 नवंबर 2019 को उस वक्त चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह एक बेसमेंट अपार्टमेंट में अपने एक दोस्त के साथ फिल्म देख रहा था।
वैंकूवर सन की खबर में कहा गया कि ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मार्था एम. डेवलिन ने फैसले में जगपाल सिंह होथी (24) को तीन साल की सजा सुनाई। रिपोर्ट के अनुसार, जसमान सिंह बसरन (24) नामक युवक को भी मामले में उसकी भूमिका को लेकर 18 महीने की सशर्त सजा सुनाई गई जिसके तहत वह अपने घर में ही बंद रहेगा। इन लोगों पर संबंधित मामले में गंभीर आरोप नहीं थे।