नेपाल में शुक्रवार को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:05 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल में 10 दलों का सत्तारूढ़ गठबंधन बृहस्पतिवार को सत्ता में साझेदारी को लेकर समझौते पर आम सहमति तक पहुंचने में विफल रहा, जिससे प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड' के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में फिर देरी हुई। 

प्रधानमंत्री के प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा ने कहा कि प्रचंड शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए शीर्ष नेताओं ने यहां प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर बैठकें कीं। 

अधिकारियों ने कहा कि सत्ता में हिस्सेदारी और मंत्रालयों का वितरण सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के बीच प्रमुख अड़चन बनी हुई है, क्योंकि मंत्रालयों की संख्या के मुकाबले दावेदार अधिक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News