मौत का सफर: राजमार्ग पर जा रही बस घाटियों में पलटी, 18 की जान गई व 48 घायल
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 11:18 AM (IST)

International Desk: पेरू में लीमा से अमेजन क्षेत्र जा रही एक बस एंडीज पर्वतमाला में एक राजमार्ग पर पलट गई जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जूनिन के स्वास्थ्य निदेशक क्लिफोर क्यूरीपाको ने संवाददाताओं को बताया कि ‘एक्सप्रेसो मोलिना लिडर इंटरनेशनल' कंपनी की एक ‘डबल-डेकर' बस जूनिन क्षेत्र के पाल्का जिले में सड़क से फिसलकर एक ढलान से नीचे गिर गई।
अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में बस दो हिस्सों में टूटी दिख रही है और अग्निशमन विभाग एवं पुलिसकर्मी घायलों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले तीन जनवरी को भी एक बस नदी में गिर गई थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे। अटॉर्नी जनरल कार्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि चालकों द्वारा लापरवाही और अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाना पेरू में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।