बैलेंस बिगड़ने से गड्ढे में गिरी बस, 12 यात्रियों की मौत, 19 घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 07:01 PM (IST)

अंकारा : मध्य तुर्की में सोमवार को एक बस सड़क किनारे गड्ढे में गिरकर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 12 यात्रियों की मौत हो गई और 19 घायल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गवर्नर मेहमत अली ओजकन ने बताया कि घटना मध्य तुर्की के शहर योज्गत के पास की है। बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे वह विपरीत दिशा वाली लेन में चली गई और फिर सड़क किनारे खड्ढ में गिर गई। 

ओजकन ने बताया कि दुर्घटना में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ओजकन ने बताया कि दुर्घटना की वजह की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि चालक द्वारा ‘लापरवाह' तरीके से वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ। 

बताया जा रहा है कि बस सिवास से इस्तांबुल की ओर जा रही थी और यह हादसा योजगाट शहर से 240 किमी पूर्व में हुआ। घायल हुए 19 अन्य लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। दुर्घटना के पीछे ड्राइवर की लापरवाही एक कारण हो सकती है, जबकि उचित जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News