ब्रेक्जिट के मुद्दे पर ब्रिटिश संसद में आज होगा मतदान

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 04:53 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के मुद्दे पर ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में शुक्रवार को मतदान होगा। इस मुद्दे पर गुरुवार को संसद में बहस के बाद सरकार ने शुक्रवार को मतदान कराने का फैसला लिया।

हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष जॉन बेरकोव ने गुरुवार को संसद में कहा कि जिस प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दी जा रही है वह नया और पहले के प्रस्ताव से काफी भिन्न है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सिर्फ ब्रेक्जिट समझौते से संबंधित है। यह राजनीतिक घोषणा नहीं होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News