सिख बैरिस्टर को मिला ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर सम्मान

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 12:59 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में सिख बैरिस्टर जसवीर सिंह को प्रिंस विलियम ने प्रतिष्ठित ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (OBI) सम्मान प्रदान किया है। यह सम्मान उन्हें समुदाय के प्रति उनकी सेवा के लिए दिया गया। सिंह को पिछले हफ्ते बकिंघम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छा अनुभव था। मैं कई प्रेरणादायक लोगों से मिला।

इनमें वैज्ञानिक, कलाकार से लेकर सशस्त्र सेनाओं और पुलिस के सदस्य शामिल रहे। मैंने राजकुमार विलियम से भी बात की।' सिंह ब्रिटेन के सिख संगठन सिटी सिख्स के संस्थापक हैं। संगठन का दावा है कि इससे 6,000 लोग जुड़े हैं। जसवीर सिंह के अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए ब्रिंदर सिंह महोन और पुलिस में श्रेष्ठ सेवा के लिए सर्जेट सरबजीत कौर को भी सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News