ब्रिटिश संसद में  ब्रेक्जिट समझौते पर 11 दिसंबर को होगा मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 10:59 AM (IST)

लंदनः  ब्रिटिश संसद में 11 दिसंबर को  यूरोपीय यूनियन (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने के लिए हुए ब्रेक्जिट समझौते पर मतदान होगा। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थरेसा मे ने सांसदों से कहा कि ब्रिटेन के लिए यह सबसे बेहतरीन समझौता है। यह जून 2016 में हुए जनमत संग्रह की भावना के अनुरूप है। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में इस रविवार को हुए सम्मेलन के बारे में हाउस ऑफ कॉमन्स को जानकारी देते हुए थरेसा मे ने कहा कि इससे बेहतर समझौता नहीं हो सकता था।

उन्होंने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि आने वाले हफ्तों में संसद में इस समझौते की विस्तार से समीक्षा व गरिमा के साथ इस पर बहस करें, सांसदों को ध्यान से सुनें और यह तय करें कि हमारे देश हित में क्या है। मे ने कहा कि देश के लोग हमसे उम्मीद करते हैं कि हम जनमत संग्रह की भावना के अनुरूप समझौता करें। उन्होंने कहा कि यह समझौता ब्रिटेन के लोगों के हितों की रक्षा करेगा।

गौरतलब है कि थरेसा मे की कंजरवेटिव पार्टी के कुछ सांसदों के साथ ही उनकी सहयोगी उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के साथ विपक्षी दलों ने पहले ही संसद में समझौते के खिलाफ मतदान करने का एेलान किया है। इस बीच, ब्रसेल्स में यूरोपीय यूनियन जनरल कोर्ट ने ब्रेक्जिट समझौते को रद्द करने की मांग वाली याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया। ईयू के विभिन्न सदस्य देशों में रहने वाले 13 नागरिकों ने याचिका दायर की थी। इनका कहना था कि उन्हें 2016 के जनमत संग्रह में वोट नहीं डालने दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News