ब्रिटिश संसद में गिलगित-बाल्टिस्तान मुद्दे पर पाक के ख‍िलाफ पास हुआ प्रस्‍ताव

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 12:03 PM (IST)

लंदन: ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान का विरोध करते हुए गिलगित-बाल्टिस्तान में अवैध कब्जे को लेकर उसके खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक,पार्टी के लीडर बॉब ब्‍लैकमेन ने कहा कि पाकिस्तान का ये कहना गलत है कि गिलगित-बाल्टिस्तान पर उसका कब्जा है और ये उसके पांचवे सीमांत प्रांत का हिस्सा है। संसद में कहा गया है कि साल 1947 के बाद से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के जिस हिस्से पर कब्जा कर रखा है वो अवैध है। संवैधानिक रूप से यह जम्मू-कश्मीर का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने प्रस्ताव में आगे कहा कि वहां के लोगों को बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा जाता है। उन्होंने प्रस्ताव में गिलगित-बाल्टिस्तान में चाईना-पाकिस्तान इकॉनोमिक कोरिडोर(CPEC)प्रोजेक्ट का विरोध करते हुए कहा कि ये गैर कानूनी निर्माण है। 


बता दें कि यह प्रस्ताव पाकिस्तान सरकार के फैसले के खिलाफ ब्रिटिश संसद में 23 मार्च को कंजरवेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्‍लैकमेन ने रखा था। इस प्रस्ताव के साथ ही पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News