ब्रिटेन की संसद पर साइबर हमला, ई-मेल नहीं देख पा रहे सांसद

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 11:34 AM (IST)

लंदन:  ब्रिटेन की संसद पर साइबर हमला हुआ है और सांसद वेस्टमिनिस्टर के बाहर अपने ईमेल का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं । मीडिया खबर के अनुसार सांसदों को कल अलर्ट कर दिया गया था कि उनके ईमेल हैक किए जा सकते हैं । लेकिन शनिवार से सांसद अपना ई-मेल चेक कर पाने में नाकाम रहे।

ब्रिटेन के उच्च सदन यानी हाऊस ऑफ लार्ड्स के लिबरल डैमोक्रेट पार्टी के सदस्य क्रिस रेनार्ड ने ट्विटर पर बताया कि वेस्टमिंस्टर की साइबर सुरक्षा पर हमला हुआ है। संसदीय ई-मेल काम नहीं कर रहे हैं । इसलिए आवश्यक संदेश टेक्सट मैसेज से भेजें। बीबीसी ने निचले सदन हाऊस ऑफ कॉमन्स की प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ई-मेल इसलिए नहीं खुल रहे हैं क्योंकि इस खतरे से निपटने के लिए कुछ कदम उठाए जा रहे हैं। उसने कहा,पार्लियेंटरी यूजर अकाउंट्स तक अवैध तरीके से पहुंचने का मामला सामने आने पर सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने से ईमेल हैक की स्थिति है । उसने कहा ,हम साइबर हमले की लगातार जांच कर रहे हैं और कम्प्यूटर नेटवर्क की सुरक्षा के लिए नेशनल साइबर सेक्युरिटी सेंटर के साथ मिल कर काम किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News