ब्रिटेन का अंतरिक्ष प्रक्षेपण: ऐतिहासिक रॉकेट मिशन विफल, वैज्ञानिकों ने कहा- आखिरी वक्त में दिखी गड़बड़ी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 10:00 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अंतरिक्ष में नौ उपग्रहों के पेलोड को तैनात करने के मिशन पर ब्रिटेन से प्रक्षेपित एक वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट तकनीकी खराबी के चलते परिक्रमा की कक्षा में पहुंचने में विफल रहा। कम्पनी ने यहां जारी एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
कम्पनी ने ट्विटर के जरिए कहा ,‘‘हमें एक यान में गड़गड़ी दिखाई देती है जिसने हमें कक्षा में पहुंचने से रोक दिया है।' 'हम जानकारी का मूल्यांकन कर रहे हैं।'' वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट को दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड में 747 विमान से प्रक्षेपित किया गया था।