ब्रिटेन की परमाणु पनडुब्बी को 56 साल बाद मिला ये नया नाम

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2016 - 04:43 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने रॉयल नौसेना के नवीन उत्तराधिकारी पनडुब्बी के रूप में निर्मित नेतृत्न पनडुब्बी को एच.एम.एस. ड्रीडनॉट के नाम की मंजूरी दी।

रक्षा सचिव माइकल फैलन ने  घोषणा कर कहा कि ट्राफलगर डे को चिन्हित करते हुए महारानी एलिजाबेथ ने ड्रीडनॉट के नाम को मंजूरी दी है। 21 अक्टूबर, 1805 को उप-एडमिरल होरातियो नेल्सन के नेतृत्व में ब्रिटिश रॉयल नौसेना की ट्राफलगर की लड़ाई में फ्रांसीसी और स्पेन के बेड़े पर जीत मिली थी। उसी को यादकर यह ट्राफलगर दिवस मनाया जाता है।

इसी नाम से ब्रिटेन की पहली परमाणु शक्ति की पनडुब्बी के लांच के 56 साल बाद यह नाम दोबारा किसी पनडुब्बी को दिया गया है। ड्रीडनॉट का व्यापक ऐतिहासिक महत्व है जो अब तक केवल नौ रॉयल नौसेना के जहाजों को दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News