भारतीय मूल के आभूषण विक्रेता की हत्या के आरोप में छह व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 02:39 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन पुलिस ने भारतीय मूल के आभूषण विक्रेता रमणिकलाल जोगिया के अपहरण और हत्या मामले में आज छठी गिरफ्तारी की। वह पिछले सप्ताह लीसेस्टर में मृत पाए गए थे। पुलिस ने कहा, ‘‘20 साल के एक युवक को अपहरण और हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है वह फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं जहां उससे पूछताछ जाएगी।’’ भारतीय मूल के जोगिया (74) काम करके वापस लौट रहे थे तभी एक नकाबपोश से उन्हें जबदस्ती वाहन में खींच लिया।  हत्या के इस मामले में दो अन्य व्यक्तियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पुलिस हिरासत में हैं। इनकी उम्र 18 और 22 वर्ष है। 

इसके अलावा लीसेस्टर से ही तीन युवकों को मंगलवार शाम को अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।  इन्हें आज लीसेस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में 28 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए गए।  जोगिया को अंतिम बार सीसीटीवी फुटेज में अपने ज्वैलरी स्टोर को बंद करते और जाते हुए देखा गया।  उनके तीन पुत्र हैं। उनके परिवार ने लीसेस्टरशायर पुलिस के जरिए एक बयान जारी कर उनके निधन पर अपने दुख का इजहार किया और जोगिया को श्रद्धांजलि आपूर्ति की।  बयान में कहा गया, ‘‘रमणिकलाल एक अच्छे पति, जिम्मेदार पिता, स्नेही दादा, आत्मीय भाई और सहज इंसान थे जिन्हें अपने परिवार से बेहद प्यार था। वह अपने परिवार के साथा वक्त गुजारना पसंद करते थे।’’          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News