चौथी तिमाही में उत्पादन अनुमान से अधिक घटने से मंदी की गिरफ्त में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था

Thursday, Feb 15, 2024 - 05:03 PM (IST)

बिज़नेस डेस्क. साल 2023 के अंतिम तीन महीनों में ब्रिटेन में उत्पादन अनुमान से ज्यादा घटने की वजह से देश की अर्थव्यवस्था मंदी की गिरफ्त में आ गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में अनुमान जताया गया है कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) द्वारा मापी गई आर्थिक गतिविधियों में पिछले तीन महीने की अवधि की तुलना में वर्ष की चौथी तिमाही में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसमें सभी तीन मुख्य क्षेत्रों- सेवाएं, औद्योगिक उत्पादन और निर्माण में गिरावट आई है। यह अर्थशास्त्रियों के 0.1 प्रतिशत की गिरावट के अनुमान से कहीं अधिक है। 


इससे पिछली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह उजागर करती है कि मुद्रास्फीति को कम करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है। अर्थव्यवस्था में लगातार दो तिमाहियों में गिरावट को 'मंदी' के रूप में परिभाषित किया गया है। साल 2020 की पहली छमाही के बाद ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पहली बार मंदी में आई है। तब कोविड-19 महामारी के दौरान उत्पादन में गिरावट आई थी।

Parminder Kaur

Advertising