हाईकोर्ट का यूरोपीय संघ से अलग होने पर रोक लगाने से इंकार

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2016 - 03:37 PM (IST)

बेलफास्ट: उत्तरी आयरलैंड के हाईकोर्ट ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है और कहा है कि प्रांतीय संसद या कोई कानून ब्रिटेन की सरकार के फैसले को पलट नहीं सकता।


हाईकोर्ट ने कहा है कि वह इस बड़े प्रश्न को इंग्लिश कोर्ट पर छोड़ रही है कि क्या ब्रिटेन की सरकार को यह अधिकार है कि वह ब्रिटिश संसद की स्वीकृति के बिना यूरोपीय यूनियन की लिस्बन संधि की धारा 50 का उपयोग कर इससे अलग हो जाए।प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री थेरेस मे ने आयरलैंड हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। 


प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार अब अपनी योजना के अनुसार धारा 50 का उपयोग कर यूरोपीय संघ से अलग होने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।आयरलैंड की हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले रैमन मैकार्ड ने कहा है कि वह फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News