निजी जीवन को लेकर बोरिस जॉनसन आलोचना के घेरे में

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 09:42 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़े एक विवादास्पद दस्तावेज और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे पर नए सिरे से निशाना साधने के चलते रविवार को आलोचना के घेरे में आ गए।

जॉनसन ने मे की ब्रेक्सिट योजनाओं को "आत्मघाती’’ बताया था। उनकी अपनी ही पार्टी कंजरवेटिव पार्टी ने उनकी आलोचना की। पार्टी इस खुलासे से भी हैरान थी कि मे के सहयोगियों ने जॉनसन के सेक्स जीवन के बारे में एक दस्तावेज तैयार किया ताकि उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोका जा सके। इस दस्तावेज का खुलासा कंजरवेटिव पार्टी के एक सूत्र ने ‘‘संडे टाइम्स‘’ से किया। इस दस्तावेज में जॉनसन के बारे में कई विस्फोटक आरोप लगाए गए हैं। 

जॉनसन और उनकी भारतीय मूल की पत्नी मरीना व्हीलर ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि वे तलाक ले रहे हैं। 4000 शब्दों के इस दस्तावेज को ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के बाद कंकार्वेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए चुनाव के दौरान कथित तौर पर तैयार किया गया था। लेकिन इसे रोक लिया गया था क्योंकि जॉनसन ने पार्टी नेता के रूप में मे का रास्ता साफ करने के लिए दौड़ से हटने का फैसला किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News