अमरीका ने अफगान पर फैंका बम, पाक पर भी पड़ा असर

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 11:56 AM (IST)

इस्लामाबादः अमरीका द्वारा अफगानिस्तान पर फेंके गए गैर परमाणु बम (MOB) का असर पाकिस्तान पर भी पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार को छोड़े गए ‘मदर अॉफ अॉल बम’ के कारण कुर्रम एजेंसी में इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई घरों के अलावा मलाना गांव की मस्जिद और इमामबरगाह में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। बर्फ से ढकी इस जगह को अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत और पाकिस्तान के कुर्रम आदिवासी इलाके के बीच प्राकृतिक सीमा माना जाता है।

अमरीिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि MOB ने अचिन जिले में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के बेस को निशाना बनाया था। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक एमओएबी के कारण 90 लोगों की जान चली गई है और  ISIS का इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह हो गया है। शुरुआत में मरने वालों की संख्या 36 बताई गई थी। मलाना गांव के रहने वालों ने पाकिस्तानी अखबार द डॉन को बताया कि उन्होंने एक धमाके की आवाज सुनी, जिसने उनके घरों को हिलाकर रख दिया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News