ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर नेतन्याहू से मिले बोल्टन

Monday, Aug 20, 2018 - 02:17 AM (IST)

यरुशलम: इजरायल के दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने रविवार को ईरान के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। इन दोनों नेताओं की मुलाकात नेतन्याहू के आवास पर रात्रिभोज के दौरान हुई। अब दोनों नेता आगे की चर्चा के लिए सोमवार को बैठक करेंगे। 

बोल्टन ने कहा, "इजरायल, अमेरिका तथा पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौतियां हैं जिनमें से ईरान का परमाणु कार्यक्रम तथा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम शीर्ष पर है।नेतन्याहू ने बोल्टन के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि दोनों देश इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि इस क्षेत्र में ईरान के आक्रामकता को कैसे समाप्त किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके पास परमाणु हथियार नहीं है।" 

Pardeep

Advertising