टेकऑफ करते ही बोइंग विमान में लगी आग, 347 यात्री और 18 क्रू मेंबर थे सवार ( देखें वीडियो)

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 04:15 PM (IST)

मनीला: बोइंग विमानों में हादसे रुकनेका नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला फिलीपीन एयरलाइंस का जब इसके बोइंग विमान में एलएएफ एयरपोर्ट के ऊपर से गुजरने के दौरान इंजन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, लॉस एंजेलिस से उड़ान भरने वाली बोइंग 777 में 347 यात्री और 18 क्रू मेंबर सवार थे पायलट को इंजन खराब होने की जानकारी मिलते ही उसने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर सभी यात्रियों की जान बचाई।

जब विमान के इंजन में आग लगने की सूचना मिलते विमान में बैठे यात्री रोने- चिल्लाने लगे और कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके अलावा विमान के इंजन में लगी आग की लपटों को देखकर एक अन्य यात्री ने इसका वीडियो बना लिया, बाद में ये दोनों वीडियो वायरल हो गए। विमान में आग लगने के बाद आपात स्थिति में इस विमान को वापस हवाई अड्डे पर लाकर उतारा गया।

 

विमान के इंजन में आग लगने के कारण जहाज में बैठे सभी यात्री घबरा गए थे मगर किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के बाद विमान को सकुशल लैंड करा दिया गया । बोइंग 777 विमान लांस एजिंल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मनीला जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News