ज्वालामुखी जिसने इंसान को बना दिया था पत्थर, देखें दर्दनाक तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्लीः पॉम्पी कभी इटली का प्रसिद्ध और समृद्ध रोमन शहर था। लेकिन इस शहर को पल भर में ज्वालामुखी ने निगल लिया था। इसकी त्रासदी दिल दहला देने वाली है। 79 ई. का यह रोमन शहर ज्वालामुखी और माउंट वेसुवियस के फटने से नष्ट हो गया था। तब इसकी आबादी लगभग 20 हज़ार थी और ऐसा माना जाता है कि ज्वालामुखी की राख और चट्टानों के नीचे दबने से शहर की पूरी आबादी खत्म हाे गई। ज्वालामुखी ने इंसानों को फ्रीज़ कर पत्थर सा बना दिया था।

2010 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह खुलासा हुआ है कि इतनी बड़ी आबादी की मौत की मुख्य वज़ह ज्वालामुखी से फैली गर्मी थी। उस वक़्त शहर का तापमान 250 डिग्री सेल्सियस (482°F) था, जो किसी इंसान को पल भर में मौत के घाट उतारने के लिए काफ़ी था। अगर कोई घर के अंदर भी होता, तब भी उसकी मौत निश्चित थी। इन तस्वीरों को देखने के बाद अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इनकी मौत कितनी भयावह और दर्दनाक रही होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News